You are here

द्रविड़ के एक बार फिर पेश की मिसाल, खुद का नुकसान कर सहयोगियों को पहुंचाया फायदा

इससे पहले बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 30 लाख, कोचिंग स्टॉफ के लिए 20 लाख और राहुल द्रविड़ के लिए 50 लाख की पुरस्कार राशि की घोषणा की थी।

Rahul Dravid gave up ₹25 lakh Breaking News आज की रिपोर्ट क्रिकेट खेल देश बड़ी ख़बरें समाचार 

इससे पहले बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 30 लाख, कोचिंग स्टॉफ के लिए 20 लाख और राहुल द्रविड़ के लिए 50 लाख की पुरस्कार राशि की घोषणा की थी।

टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर से अपनी महानता कि मिसाल पेश की है। हाल ही में अंडर-19 भारतीय टीम ने चौथी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद बीसीसीआई ने मुख्य कोच, सहायक कोच और टीम के खिलाड़ियों के लिए इनामी राशि का ऐलान किया था। इसके अनुसार टीम के कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपए ,खिलाड़ियों को 30-30 और सपोर्ट स्टाफ़ को 20-20 लाख रुपए मिलने का बंदोबस्त किया गया था।

इनामराशि में इस भारी अंतर को लेकर द्रविड़ खुश नहीं थे।द्रविड ने ख़ुद को ज़्यादा पैसा दिए जाने पर ख़ास नाख़ुशी जताते हुए बीसीसीआई से कहा कि विश्व कप जीतने वाली टीम के हर सदस्य का योगदान बराबरी का है, इसलिए भुगतान भी सबको बराबर होना चाहिए।  बीसीसीआई ने द्रविड की इस मांग को स्वीकार कर लिया।  हालांकि अपनी मांग को मंगवाने का खामियाजा राहुल को अपनी इनामी राशि को आधा करके चुकाना पड़ा है। अब राहुल द्रविड़ को 25 लाख रुपये इनामी राशि दी जाएगी। कोचिंग ओर सपोर्ट स्‍टॉफ को पांच लाख का फायदा हुआ। 

 

द्रविड़ के अनुरोध के बाद इनामी रकम अब अंडर-19 टीम से जुड़े उन सदस्यों को भी दी जाएगी, जो करीब एक साल पहले तक वर्ल्डकप की तैयारियों के कारण टीम से जुड़े थे।  बीसीसीआई के इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा टीम ट्रेनर रहे राजेश सावंत के परिवार को मिलेगा।  उनका पिछले साल निधन हो गया था।  अब उनके परिवार को भी बड़ी इनामी रकम मिलेगी। 

द्रविड के इस काम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment