विधानसभा में गरजे सीएम योगी, ईद के त्यौहार को लेकर कही बड़ी बात
विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले - मैं हिंदू हूं, ईद नहीं मनाता और इसका मुझे गर्व।
विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले - मैं हिंदू हूं, ईद नहीं मनाता और इसका मुझे गर्व।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर अपने संबोधन के दौरान पूरी फार्म में दिखें। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब में योगी ने कहा, “मुझसे एक पत्रकार ने पूछा था कि आपने दीपोत्सव अयोध्या में मनाया, होली मथुरा में मनाई, ईद कहां मनाएंगे। मैंने कहा कि मैं ईद नहीं मना पाऊंगा। मैं अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुरूप ईद नहीं मनाता। लेकिन शांतिपूर्वक कोई ईद मनाएगा तो सरकार सहयोग करेगी और सुरक्षा देगी। “
इसी दौरान सीएम ने सपा-बसपा सहित विपक्षी दलों पर तुष्टीकरण का आरोप भी लगाया। योगी ने कहा कि,” कुछ लोग घर मे जनेऊ पहनकर बैठेंगे और बाहर निकलते वक्त वो टोपी लगा लेते हैं। ये कौन सा पाखंड है। ये पाखंड बीजेपी नहीं कर सकती। जो अंदर है वहीं बाहर है।”
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि,“सपा को अपनी तोड़क नीति अपने पार्टी तक ही सीमित रखनी चाहिए। जो भी भारत को तोडऩे का काम करेगा, हम उसे तोड़ देंगे। प्रदेश और देश को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा तो दंडकारी नीति से निपटेंगे।” मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद वहां पर भाजपा विधायकों ने भारत माता के नारे लगाए, जबकि विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।