You are here

निदहास टी-20 ट्राई सीरीज: रोमांच और ड्रामे से भरपूर मैच में श्रीलंका को हरा फाइनल में पंहुचा बांग्लादेश

इस सीरीज का फाइनल मुकाबला अब रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।

Bangladesh Beat Sri Lanka By 2 Wickets in Nidahas Trophy league match to enter final Breaking News आज की रिपोर्ट क्रिकेट खेल बड़ी ख़बरें समाचार 

इस सीरीज का फाइनल मुकाबला अब रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।

निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के रोमांच और ड्रामे से भरपूर छठे मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने मेजबान श्रीलंका को एक बॉल बाकी रहते हुए दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 18 मार्च को कोलंबो में ही फाइनल खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया का मुकाबला पहले ही जगह बना चुकी है टीम इंडिया से होगी।

 

मैच का आखिरी ओवर काफी तनावपूर्ण रहा। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी। श्रीलंका की ओर से इशुरु उडाना के इस ओवर में पहले दो गेंदों बांग्लादेश के बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके। उडाना की दोनों बॉल बाउंसर थी। ओवर के दूसरे गेंद को नो-बॉल नहीं दिए जाने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों और श्रीलंकाई फील्डरों मे झड़प हो गई। गौरतलब है कि टी-20 मैच में एक ओवर में सिर्फ एक ही बाउंसर डाला जा सकता है। यह विरोध उस वक्त बड़े ड्रामे में बदल दया जब डगआउट से बाहर निकलकर बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन अपनी बल्लेबाजों को मैदान से बार आने के लिए कह दिया। बहरहाल अंपायर्स के दखल के बाद मामला शांत हुआ और बांग्लादेशी बल्लेबाज मैदान पर आये।

बांग्लादेशी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने तीसरे बॉल पर चौका लगाया, फिर 2 रन लिए और आखिरी ओवर के 5वें बॉल पर छक्का मारकर बांग्लादेश टीम को फाइनल में पहुंचा दिया । महमूदुल्लाह को 18 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाने पर ‘मैन ऑफ द मैच ‘का अवार्ड मिला।

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। एक वक्त तो श्रीलंका ने 41 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद कुसल परेरा और कप्तान तिसारा परेरा के बीच 97 रन की पार्टनरशिप ने श्रीलंका के स्कोर एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचा दिया। तिसारा ने 58 और कुशाल ने 61 रन बनाए।

 

 

 

 

 

 

 

Tagged :

Related posts

Leave a Comment