कर्नाटक चुनाव : सिद्धारमैया का बड़ा सियासी दांव,लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा दिया
कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को लिंगायत को एक अलग धर्म का दर्जा देते हुए केंद्र सरकार से कैबिनेट के इस प्रस्ताव को क़ानूनी दर्जा देने की मांग की है।प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के तहत सरकार के इस फैसले को लिंगायत समुदाय को कांग्रेस की ओर आकर्षित करने की मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, कर्नाटक में करीब 21 फीसदी लिंगायत समुदाय के लोग हैं। साथ ही बीजेपी के मुख्यमंत्री पद दावेदार बीएस येदियुरप्पा लिंगायत समाज से आते हैं।