ऋद्धिमान साहा ने तोड़ा क्रिस गेल का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल-2018 से ठीक पहले अपने तूफानी अंदाज से सभी को चौंका दिया है। जेसी मुखर्जी टी-20 ट्रॉफी में मोहन बागान क्लब की तरफ से खेलते हुए साहा ने 20 गेंदों में सेंचुरी जड़ दी। ये कारनामा उन्होंने 4 चौकों और 14 छक्कों की मदद से कर दिखाया है। बीएनआर रिक्रिएशन क्लब के दिए 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साहा ने सुभोमॉय दास के साथ मिलकर पारी का आगज किया और मात्र सात ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस आतिशी पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 510 का रहा ।
इसके साथ साहा टी20 ऑफिशियल क्रिकेट मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक पूरा किया था।
साहा की नाबाद पारी के 20 गेंदों का ब्योरा
1, 4, 4, 6, 4, 6, 6, 4, 6, 6, 1, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6
मैच के बाद साहा ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि यह रिकॉर्ड है या नहीं। मैंने आईपीएल को ध्यान में रखते हुए अलग शॉट खेलने का प्रयास किया।पहली गेंद से मुझे लगने लगा था कि गेंद मेरे बल्ले के बीच में आ रही है इसलिए मैं मारता चला गया।’