You are here

कर्नाटक विधानसभा चुनाव:12 मई को होगा मतदान, 15 मई को आएंगे नतीजे

मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया।कर्नाटक में 244 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा, जबकि चुनावों का परिणाम 15 मई को आएगा।  रावत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि,” कर्नाटक चुनाव कि अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी की जाएगी और  नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल होगी जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि राज्य में 4 करोड़ 96 लाख  वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं सभी पोलिंग बूथों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव में 56 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।

कर्नाटक के मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को खत्म हो रहा है। उससे पहले नई सरकार का गठन करना जरूरी होता है। राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार के पास 123 विधायक है, जबकि बीजेपी के पास 43 और जेडीएस के पास 37 विधायक हैं।कांग्रेस मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में अपना किला बचाने में जुटी है तो वहीं बीजेपी नेता बी.एस.येदुरप्पा  एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने के जुगत में लगे हुए हैं।

Related posts

Leave a Comment