टीम इंडिया के लिए खुशखबरी,विश्व कप के लिए फिट हुए केदार जाधव
टीम इंडिया को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी खुशखबरी मिल गई है।IPL में चोटिल होकर विश्व कप से बाहर होने की कगार पर खड़े मध्यक्रम बल्लेबाज केदार जाधव फिट घोषित कर दिए गए हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाधव भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ 22 मई को ही इंग्लैंड रवाना होंगे।हालांकि इस बात की बीसीसीआई ने अभी तक पुष्टि नहीं की है।
जाधव का फिट होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी राहत की बात है क्योंकि इंग्लैंड के स्लो पिच पर जाधव की गेंदबाजी तुरुप का इक्का साबित हो सकती है। जाधव ने कई बार मुश्किल समय में टीम इंडिया को अहम विकेट निकालकर दिए हैं।
जाधव ने 59 वनडे में 43.48 की औसत और 102.53 के स्ट्राइक रेट से 1174 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए है। जाधव साइड आर्म एक्शन से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने अब तक 27 विकेट लिए।
गौरतलब है कि आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में जाधव चोटिल हुए थे।