You are here

हामिद अंसारी ऐसा कह गए जिसका मोदी ने पलटकर जवाब दिया

विदाई से पहले उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी एक विवाद खड़ा करके गए। ये ऐसा विवाद था जिससे अब साफ हो गया कि आगे मोदी सरकार और हामिद अंसारी के रास्ते मिलने वाले नहीं हैं । राज्यसभा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अंसारी ने कहा कि मुसलमानों को डर  लगता है। उनके मन में असुरक्षा की भावना है। अपनी इस बात को सही ठहराने के लिए उन्होंने राज्यसभा में विदाई भाषण देते हुए कहा- लोकतंत्र में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा बहुत जरूरी है। इसके लिए उन्होंने राधाकृष्णन सर्वपल्ली के एक बयान का जिक्र भी किया।

लेकिन प्रधानमंत्री मोदी भी कम नहीं हैं। उन्होंने हामिद अंसारी के ताने पर जमकर चुटकी ली। मोदी बोले, राजनयिक रहते हुए अंसारी का ज्यादातर वक्त वेस्ट एशिया के देशों में ही बीता है। इसके बाद वो अल्पसंख्यक मामलों के ही कामकाज से जुड़े रहे। फिर अचानक उपराष्ट्रपति बन गए। बहुत सालों से बहुत सी बातें कहना चाहते  थे, पर कह नहीं पाते थे। अब मुक्त होकर बोल पाएंगे। शुक्रवार से वेंकैया नायडू देश के उपराष्ट्रपति बन गए हैं। वेंकैया भी राज्यसभा के सभापति होंगे। मोदी ने वेंकैया से भी चुटकी ली। विदाई समारोह में उऩ्होंने कहा कि जब लोग जाने वाले व्यक्ति की बहुत तारीफ करते हैं तो ये बातें उस पद पर आने वाले शख्स के लिए होता है। वेंकैया नायडू उन सब बातों पर खरे उतरेंगे।

Related posts

Leave a Comment