You are here

कुलभूषण जाधव को फांसी नहीं होगी, इंटरनेशनल कोर्ट ने लगाई रोक

कुलभूषण जाधव की फांसी पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने रोक लगा दी है। आईसीजे ने कहा, पाकिस्तान अब कुलभूषण जाधव को फांसी नहीं दे सकता।

kulbhushan jadhav verdict बड़ी ख़बरें 

कुलभूषण जाधव की फांसी पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने रोक लगा दी है। आईसीजे ने कहा, पाकिस्तान अब कुलभूषण जाधव को फांसी नहीं दे सकता।

इंटरनेशनल कोर्ट में भारत की बड़ी जीत और पाकिस्तान हार गया। कुलभूषण जाधव की फांसी पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने रोक लगा दी है । आईसीजे ने कहा, पाकिस्तान अब कुलभूषण जाधव को फांसी नहीं दे सकता। पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को 3 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। कुलभूषण जाधव पर भारत का जासूस होने का आरोप लगाया था। भारत ने पंद्रह बार पाकिस्तान से काउंसलर एक्सेस देने की मांग की थी। लेकिन पाकिस्तान ने एक बार भी कुलभूषण जादव से मिलने का मौका नहीं दिया। कुलभूषण जाधव को को बचाने के लिए भारत नीदरलैंड के हेग में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में गया। वहां भारत की जीत हुई और पाकिस्तान की दलीलें खारिज़ कर दी गई।

अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा पाकिस्तान ने जो सबूत रखें वो गलत है, पाकिस्तान की दलीलों में दम नहीं थी। पाकिस्तान झूठ बोल रहा था। लेकिन पाकिस्तान अब भी कह रहा है कि वो इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले को मानने के लिए बाध्य नहीं है। भारत ने कहा, अब पाकिस्तान को ये फैसला मानना ही होगा वरना उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment